उदित वाणी, रांची : परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने विभाग एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राजस्व का लक्ष्य प्राप्त नहीं करनेवाले जिला परिवहन पदाधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि हरहाल में अगले माह में दिये गये राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करें. बिरूवा ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय बर्ष 2025-26 के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से अगले तीन माह की योजना बना कर काम करने का भी निर्देश सभी डीटीओ को दिया.
वहीं मंत्री ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवकों को गुरूजी प्रशिक्षण चालक योजना के तहत भारी मोटर वाहन का प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जायेगा. इस दिशा में कार्य में तेजी लायें. उन्होंने राज्य की सीमा से लगने वाले 11 चेक पोस्ट की स्थापना के लिए भी अग्रेतर कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसके माध्यम से भारी मोटर वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन कामगार योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के समस्त परिवहन कामगारों के कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए झारखंड परिवहन कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के काम में तेजी लाने और अंतिम लाभुक को योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक को 4 माह का प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।