उदित वाणी, कांड्रा: कुचाई प्रखंड के सुरसी पुलिया में कांग्रेस पार्टी की प्रखंड स्तरीय वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें खुंटी लोकसभा सांसद कालीचरण मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
जनता की सेवा मेरा कर्तव्य – कालीचरण मुंडा
सभा को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है. मेरे दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले हैं.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे.
कार्यकर्ताओं में तालमेल की कमी पर नाराजगी
अपने संबोधन में सांसद मुंडा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल की भारी कमी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें, क्योंकि संगठन की मजबूती ही सफलता की कुंजी है.
छोटे-छोटे विकास कार्यों में भागीदारी की अपील
सांसद मुंडा ने क्षेत्र में छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए सभी की भागीदारी और सहयोग को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि केवल सामूहिक प्रयास से ही क्षेत्र का समुचित विकास संभव है.
समारोह में उपस्थित गणमान्य
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, राज बकची, छोटराय किस्कू, फागु मुंडा, कोंदो कुंभकार, पूर्व जिप सदस्य एमलेन नाग, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, राम सोय, महेंद्र लाल सोय, मुन्ना सोय, पूर्व मुखिया महेश्वर उरांव, होपना हेंब्रम, मधु मुंडा, स्टीफन मुंडा, जगबंधु महतो, सुमित महतो, माधव महतो, शंकर बांकिरा, विकास बांकिरा, बागुन मुंडा, दुबराज महतो सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।