उदित वाणी, रांची: कांग्रेस ने झारखंड समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किया. के राजू को झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा व मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है. गौरतलब है कि निवर्तमान झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए विधायक निर्वाचित हुए हैं और झारखंड प्रदेश के संगठन में ज्यादा समय नहीं देपा रहे थे. जबकि झारखंड में कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति में जुटी है. पार्टी युवाओं को संगठन से जोड़ कर नयी जनाधार की तलाश में है. पार्टी कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों में संगठन की पकड़ मजबूत करने की कवायद में है. पिछले दिनों प्रदेश के मंत्री व विधायकों की दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।