उदित वाणी, रांची: आजसू पार्टी के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के एकमात्र सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का अपनी पार्टी के प्रति प्रतिबध्दता डोलने लगी है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक चौधरी केन्द्रीय मंत्री बनने की लालसा में भाजपा में भी शामिल होने को तैयार हैं. लेकिन उनके समक्ष दुविधा यह है कि वे पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो की सहमति के बिना भाजपा में शामिल नहीं हो सकते हैं. पार्टी प्रमुख व संगठन को नाराज करना उनके लिए भारी नुकसान का सौदा हो सकता है. अगर इनके विरूध्द जाकर चौधरी भाजपा में शामिल होते हैं, तो दलबदल मामले में उनकी लोकसभा की सदस्यता जा सकती है और आजसू पार्टी जो राज्य में भाजपा की सबसे भरोसेमंद साथी है. दोनों दलों की बीच वैमनस्यता भी बढ़ सकती है.
जानकारों के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले से ही भाजपा झारखंड से किसी महतो समुदाय के नेता को केन्द्र में मंत्री बनाना चाहती है. जिसपर चंन्द्रप्रकाश चौधरी भी दावा कर रहे हैं. लेकिन भाजपा अपनी पार्टी से कुर्मी नेता को मंत्री बनाना चाहती है. यह बात भाजपा ने चौधरी को बता दी है और तभी से चौधरी भाजपा में जाने के लिए सुदेश को पटाने में लगे हैं. लेकिन सुदेश इसके लिए तैयार नहीं हैं. सुदेश चाहते हैं कि आजसू पार्टी से ही भाजपा चौधरी को मंत्री बनाए. लेकिन इस पर बात नहीं बन रही है. ऐसे में चन्द्रप्रकाश चौधरी संगठन के अन्य नेताओं व झारखंड विधानसभा में आजसू के एकमात्र विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो को पटाने में लगे हैं. विदित हो कि पूरी संसदीय दल के साथ-साथ संगठन की भी एक तिहाई पदधारियों को तोड़ पाने की स्थिति में चौधरी की सदस्यता बच सकती है.
चौधरी की मंत्री पद की लालसा पुरानी, मधु कोड़ा सरकार में भी सुदेश की मर्जी के बिना राज्य में पहली बार बने थे मंत्री
ज्ञात हो कि चन्द्रप्रकाश चौधरी की मंत्री पद की लालसा पुरानी है. झाारखंड सरकार में भी चन्द्रप्रकाश चौधरी पहली बार एक तरह से सुदेश की मर्जी के खिलाफ जाकर मंत्री बने थे. बर्ष 2006 मंे तत्कालीन निर्दलीय मधु कोड़ा की सरकार में चौधरी सुदेश के खिलाफ जाकर मंत्री बने थे. लेकिन तब सुदेश ने मजबूरी में इसे स्वीकार कर लिया था. गौरतलब है कि चौधरी आजसू पार्टी के फंड मोबेलाइजर भी हैं. इसलिए सुदेश ने तब उनके मामले को आगे नहीं बढाया. लेकिन अब मामला दूसरे पार्टी में शामिल होने का है, इसलिए चौधरी के लिए राह आसान नहीं हैं. जहां तक भाजपा का सवाल है, तो पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चन्द्रप्रकाश चौधरी के भाई रोशनलाल चौधरी को बड़कागांव से टिकट पार्टी में शामिल कराकर दिया और रोशन भाजपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।