उदित वाणी, कांड्रा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर की गई टिप्पणी से विवाद गहरा गया है. इस बयान के विरोध में सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राम हांसदा ने कड़ा जवाब दिया है.
“स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं सुप्रियो भट्टाचार्य”
राम हांसदा ने कहा कि सुप्रियो भट्टाचार्य सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि जिस पार्टी के वे प्रवक्ता हैं, उस पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में चंपाई सोरेन की अहम भूमिका रही है. उनका योगदान झारखंड की जनता से छिपा नहीं है.
“यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, पूरे आदिवासी समाज का अपमान”
हांसदा ने कहा कि जो लोग इस तरह की बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह केवल चंपाई सोरेन का नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के आदिवासी समाज का अपमान है.
“झारखंड की जनता सिखाएगी सबक”
राम हांसदा ने आगे कहा कि झारखंड राज्य बनने से लेकर अब तक चंपाई सोरेन ने हमेशा त्याग किया है. वे झारखंड की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं. ऐसे में, जो लोग उन पर अनर्गल बयान दे रहे हैं, उन्हें जनता समय आने पर उचित जवाब देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।