उदित वाणी, रांची: प्रदेश भाजपा ने डीजीपी बनाये गये अनुराग गुप्ता का झामुमो द्वारा समर्थन किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि झामुमो के प्रवक्ता ने मूल मुद्दों पर जबाब देने के बजाय केवल बाबूलाल मरांडी जी पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि झामुमो इस सच्चाई को स्वीकार कर चुका है कि अनुराग गुप्ता की झारखंड के डीजीपी के रूप में नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस संवैधानिक उल्लंघन को छिपाने के लिए गोलमोल बातें कर रही है.
जबकि यह एक गंभीर मामला है और इस पर पारदर्शी जबाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही नहीं अनुराग गुप्ता अप्रैल माह में ही सेवानिवृत हानेवाले हैं. जबकि डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए सेवा विस्तार या सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाने की पूरी शक्ति केंद्र सरकार के पास होती है. शाह ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर झामुमो द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया और केवल तथ्यों को तोड़ मरोड़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में हाल ही में डीजीपी की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुरूप यूपीएससी पैनल के माध्यम से की गई है और झामुमो प्रवक्ता को उत्तर प्रदेश का ठीक से अध्ययन करना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार ने नियमों के खिलाफ डीजीपी की ऐसी कोई भी नियुक्ति नहीं की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।