उदित वाणी, रांची: भाजपा को जल्द ही विधायक दल का नेता और झारखंड विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष मिल जायेगा. भाजपा ने पार्टी विधायक का नेता चुनने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दिया गया है. केन्द्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डा के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी सांसद अरूण सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
बताया गया कि दोनों पर्यवेक्षक बहुत जल्द झारखंड आयेंगे और विधायकों से रायशुमारी करने के बाद विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा का चुनाव हुए तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है. इस चुनाव में भाजपा के 21 विधायक निर्वाचित हुए हैं. परंतु पार्टी द्वारा अबतक विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है और सत्तापक्ष की ओर से भाजपा को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा द्वारा अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुन पाने की वजह से राज्य विधानसभा को नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिल पाया है. सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टियां लगातार इसके लिए भाजपा पर तंज कसती हैं.
नेता प्रतिपक्ष के अभाव में सांवैधानिक पदों पर नहीं हो पा रही नियुक्तियां
वहीं नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं होने की वजह से झारखंड में कई सांवैधानिक पदों पर नियुक्तियां भी नहीं हो पा रही है. विदित हो कि सूचना आयोग समेत कई सांवैधानिक पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित किये जानेवाली कमिटी में सदस्य के रूप में नेता प्रतिपक्ष का भी होना आवश्यक है. नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से कमिटी का गठन नहीं हो पाया है. जबकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी निर्देश जारी किया जा चुका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।