उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) का आभार सम्मेलन बैद्यनाथ प्लेस में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने की, जबकि मंच संचालन बाप्तू साहू ने किया. सम्मेलन की शुरुआत महान पुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
सांसद विद्युत वरण महतो का संबोधन
सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का संगठन और भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है.” उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके कार्यकर्ता ही हैं. बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव में हार से निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने संगठन को और मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत निश्चित होगी, और झारखंड से भ्रष्टाचार खत्म होगा.
डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी का आभार और भविष्य की योजना
डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा की भ्रष्टाचारी सरकार जल्द ही खत्म होगी. हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हम सभी मिलकर एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे, जो आने वाले चुनावों में भाजपा को जीत दिलाएगा.”
अन्य गणमान्य नेताओं की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंडी चरण साहू, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, नंदजी प्रसाद, धीरेंद्र नाथ बेरा, ज्योत्स्नामई बेरा, कृष्ण पाल, गौरीशंकर महतो, उप प्रमुख रतन लाल राउत, विश्वजीत राणा, चंदन शीट, अपूर्व सुंदर दास, संजय प्रहराज, मनालिसा माइती, तरुण बेरा, उत्पल पैरा, अशोक मंडल, मिहिर दलाई सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।