उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी [सीईओ] के रविकुमार से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी की बोकारो विधानसभा की विधायक श्रीमती श्वेता सिंह की सदस्यता रद्य करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विधायक श्वेता सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने के समय गैर कानूनी कार्य करते हुए कई जानकारियां भी छुपाई गई है. विधायक ने पूर्व बीएसएल द्वारा आवंटित क्वार्टर जिसमें वह रह रही थी. उसकी सूचना छिपायी है और शपथपत्र में गलत जानकारी प्रस्तुत की है. इसके अलावा श्वेता सिंह के पास बोकारो विधानसभा क्षेत्र में ही वर्तमान में चार वोटर आईडी कार्ड है. यह भी एक गंभीर अपराध है. एक व्यक्ति चार जगह से मतदान कैसे कर सकता है.
भाजपा ने उक्त चारों वोटर आईडी कार्ड से संबंधित मतदाता पर्ची काी छाया प्रति भी सौंपी है. भाजपा ने कहा कि इसी प्रकार श्रीमती श्वेता सिंह के पास दो पैन कार्ड भी है. जिसमें एक पैन कार्ड में पिता दिनेश सिंह और दूसरे में उनके पति संयम सिंह का नाम अंकित है. गौरतलब है कि यही पैन कार्ड उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन फॉर्म में भरा है. सवाल उठता है कि जब पहले से श्रीमती श्वेता सिंह के पास एक पैन कार्ड था, तो उन्होंने दूसरा पैन कार्ड किन परिस्थितियों में बनवाया. यह जांच का बिषय है. भाजपा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि निश्चित रूप से आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ किया गया है. भाजपा ने आशंका जतायी कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आधार कार्ड भी झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश से अलग-अलग बनाया गया है.
इसके साथ ही भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सीईओं को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा जानबूझ कर उक्त संज्ञेय अपराध को किया गया है. इसके तहत चुनाव आयोग श्रीमती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सदस्यता को समाप्त करे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण समेत पार्टी के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।