उदित वाणी, रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमकर खुशियां मनायी गई. पटाखे छोड़े, मिठाईयां बांटी व पार्टी नेता-कार्यकर्ता ढोल बाजे पर खूब थिरके. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के दुष्प्रचार को सिरे से खारिज कर दिया. दिल्ली की जनता ने आपदा के खिलाफ प्रचंड जनादेश दिया और मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय ने दिल्ली कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ और फरेब को बेनकाब कर दिया है. विकास विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों को इस जीत से सबक लेनी चाहिए. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी फरेबी पार्टी आपदा पार्टी को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है. दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को केवल चुनाव ही नहीं हराया बल्कि अरविंद केजरीवाल को भी चित्त कर दिया. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है. झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक नहीं बरगलाया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।