उदित वाणी, रांची : मईंयां सम्मान योजना में 5.46 लाख बहनों-बेटियों को अपात्र ठहराने पर प्रदेश भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा कि यह निर्णय हेमंत सोरेन सरकार की दोहरी नीति और वोट बैंक की राजनीति का स्पष्ट प्रमाण है. जिसने पहले इन गरीब बहनों-बेटियों को योजना में शामिल कर वोट बटोरे और अब चुनाव बाद उन्हें अपात्र बताकर अपमानित किया जा रहा है. राफिया ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या यह एक राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. जिसमें हेमंत सोरेन सरकार ने इन गरीब बहनों-बेटियों को सिर्फ वोट बैंक की भेंट चढ़ाया और चुनाव के पश्चात् अपात्र घोषित कर उनका अपमान किया.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक भी बहन-बेटी से राशि वसूली की गई तो भारतीय जनता पार्टी बहनों-बेटियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. राफिया ने कहा कि हेमंत सरकार पैसे देकर वोट लेती है. फिर सत्ता में आने के बाद वसूली करती है. यही इनका असली चरित्र है. हेमंत सरकार का यह दोहरा मापदंड साफ करता है कि कभी इन बहनों-बेटियों का वास्तविक भला नहीं चाहा और केवल वोट बैंक मानकर ही सम्मान राशि दी गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।