उदित वाणी, रांची: भाजपा रांची महानगर द्वारा आयोजित संविधान गौरव अभियान के तहत एक गोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत में पूर्ण लोकतंत्र को लागू नहीं होने दिया.
संविधान का महत्व
गोष्ठी में मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने संविधान को केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि एक धर्मग्रंथ बताया, जिस पर सभी भारतीयों को गर्व है. उन्होंने कहा कि जनसंघ और भाजपा की स्थापना का उद्देश्य संविधान को लागू करना था.
राहुल गांधी की आलोचना
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, लेकिन भाजपा संविधान की मूल भावनाओं को धरातल पर उतार रही है. कांग्रेस के मंसूबे उजागर होने से उनका सफाया तय है.
दलित और आदिवासी विकास
राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की विरासत को अपमानित कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के विकास के लिए समर्पित है.
अंबेडकर की सोच का सम्मान
अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में धारा 370 को समाप्त करके डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच को धरातल पर उतारा. उन्होंने बताया कि अंबेडकर को पूरे देश की चिंता थी और उन्होंने संविधान में सभी वर्गों की भलाई के लिए प्रावधान किए.
भाजपा का विकास मॉडल
उन्होंने बताया कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार में आदिवासी, दलित और पिछड़े लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों और आदिवासियों को केवल अपने अस्तित्व के लिए उपयोग किया है.
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वरुण साहू ने की. उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.
अंतिम शब्द
अर्जुन मुंडा और गुरुप्रकाश पासवान के भाषणों ने स्पष्ट किया कि भाजपा अपने विकास मॉडल के माध्यम से सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस की नीति और उसके कार्यों पर उठाए गए सवालों ने आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकेत दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।