उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय आदिवासी भूमिज समाज (BABS) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार, 22 मार्च को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर विधायक अमित महतो के बयान पर आपत्ति जताई. समाज के नेता युधिष्ठिर सरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को विधानसभा में विधायक महतो ने रघुनाथ महतो को चुहाड़ आंदोलन का महानायक बताया था, जो ऐतिहासिक रूप से गलत है.
गजेटेड दस्तावेजों का दिया हवाला
युधिष्ठिर सरदार ने कहा कि “चुहाड़ शब्द का प्रयोग विशेष रूप से भूमिज समुदाय के लिए किया गया है. हमारे पास इसे प्रमाणित करने के लिए कई गजेटेड दस्तावेज उपलब्ध हैं. भूमिज समाज अपने महानायक के रूप में रघुनाथ सिंह सरदार को मानता है.”
किसी समुदाय विशेष से नहीं, सिर्फ बयान से असहमति
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विरोध किसी समुदाय विशेष से नहीं, बल्कि सिर्फ विधायक द्वारा दिए गए बयान से है. समाज चाहता है कि इतिहास को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की भ्रांतियां न फैले.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
ज्ञापन सौंपने के दौरान भूमिज समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें किरोध सरदार, युधिष्ठिर सरदार, पागा सरदार, शंभू सरदार, अनिल सरदार और बृहस्पति सरदार प्रमुख रूप से शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।