उदित वाणी, जमशेदपुर : गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के अधिवेशन में जमशदेपुर- कोल्हान के नेताओं का जलवा दिखा. जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेसियों के इस राष्ट्रीय जमावड़े में अपने जोरदार भाषण के छा गए. कांग्रेस नेतृत्व ने बन्ना गुप्ता को झारखंड से पहले वक्ता के रूप में प्रस्तुत किया था.
झारखंड कांग्रेस से पहले वक्ता के रूप में अपनी बातों को बन्ना ने मजबूती से रखा व अधिवेश में मौजूद सदस्यों के बीच जोश भरा, इस मौके पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और खडग़े जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी गरीबों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की आवाज बन खड़ी है, एक तरफ भाजपा धर्म और संप्रदाय के नाम पर सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी हाथ में संविधान लेकर लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये अधिवेशन कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा. निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होगी, हमने राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।