उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी दी है कि सरायकेला में हुई लव जिहाद मामले में जल्द कार्रवाई नहीं किया गया, तो भाजपा द्वारा सरायकेला समेत पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन खड़ा किया जायेगा. सोशल मीडिया साइट एक्स के माध्यम से उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लव जिहाद की शिकार हुई सरायकेला की बेटी को राजनीतिक दबाव में अमानवीय तरीके से नजरबंद कर दिया गया है और मुस्लिम समुदाय द्वारा पीड़िता का जबरन धर्मांतरण कराने के इस मामले में पुलिस प्रशासन भी आरोपियों को संरक्षण दे रहा है.
मरांडी ने कहा कि सरायकेला पुलिस पीड़िता से उसके स्वजनों और ग्रामीणों को मिलने की अनुमति दें तथा इस गंभीर मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ बिना किसी राजनीतिक दबाव के सख्त कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो प्रदेश भाजपा द्वारा सरायकेला समेत पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जायेगा.
मरांडी ने सरायकेला की उस लड़की के निकाह का प बंगाल सरकार से जारी मैरेज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी किया था अपलोड
बाबूलाल मरांडी ने 28 अप्रैल को भी मामले में एक ट्वीट किया था और सरायकेला की उस लड़की के निकाह का पश्चिम बंगाल सरकार से जारी मैरेज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड किया था. उन्होंने कहा था कि सरायकेला की एक बेटी का धर्म परिवर्तन कर बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है. तीन बच्चों के पिता युवक तस्लीम द्वारा 19 साल की इंटरमीडिएट की छात्रा से धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है. उन्होंने लड़की की उम्र कम होने की भी आशंका जताया था.
नेता प्रतिपक्ष ने तब भी इस मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कारवाई करने की मांग की थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि समर स्पेशल हॉलीडे और शॉपिंग फेस्टिवल से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री इस संवेदनशील मामले पर संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश देंगे. वहीं मामले में आरोप है कि सरायकेला में एक हिंदू लड़की का शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति से कोलकाता में जाकर निकाह करा दिया गया है. भाजपा इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।