उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संविधान बचाने की बात करने रांची आयेंगे. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या खरगे रांची आने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के इस्तीफ़े की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हफीजुल ने शरीयत को संविधान से उपर बताया है.
क्या खरगे ऐसे संविधान विरोधी व्यक्ति के साथ गठबंधन में बने रहकर संविधान बचाओ रैली को संबोधित करेंगे. यह तो डबल स्टैंडर्ड होगी. वहीं मरांडी ने कहा कि दरअसल जैसे-जैसे नेशनल हेराल्ड केस की परतें खुल रही है. कांग्रेस पार्टी की संविधान को लेकर चिंता भी बढ़ती जा रही है और एक सोची-समझी साज़िश के तहत जनता का ध्यान राहुल गांधी और सोनिया गांधी द्वारा किए गए घोटाले से भटकाने के लिए यह सारा आडंबर रचा जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।