उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजूल हसन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. गौरतलब है कि हफीजूल हसन ने एक बयान में कहा कि वे शरीयत को दिल में और संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं. मरांडी ने कहा कि मंत्री हफीजूल हसन के बयान से लगता है कि वे भारतीय संविधान से ऊपर शरीयत कानून को मानते हैं. उनके बयान से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस व झामुमो के लोग चाहे लोकसभा, राज्यसभा हो या विधानसभा संविधान को पॉकेट में लेकर घूमते हैं और तुष्टिकरण की राजनीति में आकंठ डूबा इंडी गठबंधन शरिया के आधार पर देश चलाना चाहते हैं.
नेता प्रंतिपक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन का यही वास्तविक चरित्र है. जिसका प्रकटीकरण हफीजूल हसन की जुबान से प्रकट हुआ है. उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर जिस प्रकार से एक संवैधानिक पद पर बैठे राज्य के मंत्री ने संविधान का अपमान किया है. यह अक्षम्य अपराध है. राष्ट्र विरोधी व संविधान विरोधी बयान है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल मंत्रिमंडल से हफीजूल हसन को बर्खास्त करना चाहिए. इसके साथ ही मरांडी ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और पूरे प्रदेश में पार्टी आंदोलन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष का फोन देवघर एसपी ने रिसीव नही कर प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन
इधर भाजपा ने देवघर पुलिस अधीक्षक पर प्रोटोकॉल की अवमानना करने का आरोप लगाया. किसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी देवघर पुलिस अधीक्षक से बात करना चाहते थे और मरांडी के वरीय निजी सचिव राजेंद्र तिवारी ने अपने दोनों मोबाइल फोन से देवघर एसपी को पौने दो बजे से अपराह्न 3.11 बजे तक 7 बार कॉल किया. लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. इस बीच एसपी के नम्बर पर टेक्स्ट मैसेज भी भेजकर कहा गया कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी उनसे बात करना चाहते हैं. इसके बावजूद एसपी ने कॉल बैक नहीं किया. जबकि एसपी के व्हाट्सअप पर ब्लूटिक देखकर तिवारी ने एसपी को फिर फोन किया. लेकिन फिर भी कॉल रिसीव नहीं किया. भाजपा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का फोन रिसीव नहीं करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. एसपी की कार्यशैली ठीक नहीं है. इसमें मनमानी और स्वच्छन्दता प्रदर्शित होती है. यह राज्य की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था की वास्तविकता को दर्शाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।