उदित वाणी, आदित्यपुर: पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को आदित्यपुर-02 स्थित वृद्ध शांति निकेतन का दौरा किया और वहाँ रह रहे बुजुर्गों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
बुजुर्गों को बताया समाज की धरोहर
पूर्व विधायक ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं. उनका अनुभव और परिपक्वता समाज के लिए मार्गदर्शक हैं. उन्होंने वृद्धों से अपील की कि वे अपनी सहभागिता से क्लीन आदित्यपुर, ग्रीन आदित्यपुर और ड्रीम आदित्यपुर के संकल्प को मजबूत करें.
खरकई नदी प्रदूषण पर जताई चिंता
पूर्व विधायक सिंह ने खरकई नदी के बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की और बताया कि आदित्यपुर का पर्यावरण और वायु प्रदूषण अब दिल्ली से भी अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. उन्होंने लोगों से अपील की कि नदी में पूजा सामग्री और अन्य कचरा न फेंकें, पौधारोपण करें और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता और समापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता वृद्ध शांति निकेतन के अध्यक्ष जगदीश मंडल ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव निहार रंजन होर ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।