उदित वाणी, जमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती तट पर कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे भी शामिल हुए. जमशेदपुर से कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस दो दिससीय जमावड़े में भाग लिया. इसमें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी आदि शामिल हैं.
दुबे ने बताया कि संगठन को धारदार बनाने, सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर जन-जन से जुडऩे के कार्यक्रम होंगे. संगठन को गांव तक विस्तारित करने के लिए कार्य होंगे. अधिवेशन के दरम्यान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने सांसद गौरव गोगोई, पूर्व रक्षामंत्री पी चिदंबरम, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक कुमार सहित कांग्रेस मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय नेतागण से मुलाकात की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।