उदित वाणी, रांची: गिरिडीह के आजसू पार्टी के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने उनके भाजपा में जाने के अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि वे आजसू पार्टी में ही रहेंगेे और पार्टी को मजबूत करेंगे. वहीं आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट हैं और झारखंड के विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए कृतसंकल्प है. हमारा हर कदम राज्य के समग्र हित में होगा. पार्टी ने आजसू के विभाजन और भाजपा में विलय की अफवाहों को भी खारिज किया. दोनों नेता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए उक्त बातें कही.
सुदेश ने कहा कि 27 जनवरी को धनबाद के भटिंडा वॉटरफॉल के समीप पार्टी की केंद्रीय सभा की बार्षिक बैठक आयोजित की जायेगी. बार्षिक बैठक के दौरान पार्टी के भावी योजनाओं व संगठनात्मक सुदृढ़ता पर चर्चा की जायेगी और भविष्य की रणनीतियां निर्धारित की जायेगी. वहीं मिलन समारोह में सुदेश महतो के नेतृत्व में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा [जेएलकेएम] के पूर्व महासचिव दीपक महतो ने 25 साल बाद आजसू पार्टी में वापसी की. उनके साथ उज्ज्वल महतो, उत्कर्ष महतो, शशिभूषण भगत, सोम कुमार, अनिल खेरवार, बिरसा बाड़ा, एस मनोहर खालको सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने भी पार्टी का दामन थामा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।