उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड के 19 पंचायतों में साफ सफाई की मांग को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर झामुमो नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जुस्को के महाप्रबंधक से मिल ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में विधायक का कहना है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा पोटका विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के 19 पंचायत पश्चिम बागबेड़ा, उत्तर बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिण बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा, उत्तरी किताडीह, पश्चिम किताडीह, पूर्वी किताडीह, उत्तरी सुसनीगाड़िया, उत्तरी करनडीह, दक्षिण करनडीह, पूर्वी घाघीडीह, उत्तर घाघीडीह, मध्य घाघीडीह, पश्चिम घाघीडीह, दक्षिण घाघीडीह एवं पुड़ीहासा क्षेत्र में साफ – सफाई की मांग की गई है.
यहां सब्जी बाजार, नालियों सहित अन्य क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इन क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जलजमाव व गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियों की उत्पति की संभावना बढ़ जाती है जिससे लोगों में इसका भय बना रहता है. इन बातों से अवगत कराते हुए उन्होंने उपरोक्त 19 पंचायतों में यथाशीघ्र साफ- सफाई सुनिश्चित कराने की जरूरत बताई. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के पप्पू उपाध्याय, जगत मार्डी, मनोज नाहा, भगवान मार्डी आदि उपस्थित थे.
पोटका विधायक ने जुस्को से की 6 टैंकर उपलब्ध कराने की मांग
आगामी गर्मी के मद्देनजर जमशेदपुर प्रखंड के 15 पंचायतों में पेयजल की घोर किल्लत को देखते हुए झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडडल ने गुरुवार को जुस्को के महाप्रबंधक से मिल इन पंचायतों में पेयजलपूर्ति की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम किताडीह, उत्तरी किताडीह, पूर्वी किताडीह, पश्चिमी बागबेड़ा, दक्षिणी बागबेड़ा, उत्तर पूर्व बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिणी करनडीह, उत्तरी करनडीह, उत्तरी घाघीडीह, पूर्वी घाघीडीह, पश्चिम घाघीडीह एवं मध्य घाघीडीह पंचायतों में गर्मी के दस्तक से पेयजल की घोर किल्लत शुरू हो जाती है.
इसका प्रभाव मार्च से जून तक मुख्य रूप से देखने को मिलता है. पोटका विधायक ने कहा कि उनके विधायक निधि से दो पेयजल टैंकर उपलब्ध कराया गया है, जो पर्याप्त नहीं है. कहा कि यहां कम से कम 6 अतिरिक्त टैंकर की आवश्यकता है. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के पप्पू उपाध्याय, जगत मार्डी, मनोज नाहा, भगवान मार्डी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।