उदित वाणी, बाबा बैद्यनाथ के श्रावणी मेले को लेकर देवघर में प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसबीच देवघर के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला, 2023 को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान बरमसिया बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, क्यू कॉम्पलेक्स के अलावा बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यो की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
इसके अलावे श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उपायुक्त ने कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, रिंग रोड पुलिस लाईन, मंदिर आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाईन में किए जा रहे विभिन्न विभागों द्वारा कार्यो का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता व कार्यों की बारीकियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
साथ ही राजकीय श्रावणी मेला के दौरान रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, सूचना सह सहायत केंद्र बैरिकेडिंग के कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।