उदित वाणी, जमशेदपुर: तनिष्क ने भारत में पहली बार एक अनूठी पॉलिसी की घोषणा की है. इसके तहत तनिष्क द्वारा 22 कैरेट से अधिक की शुद्धता वाले सोने के एक्सचेंज पर शून्य प्रतिशत तक की कटौती की पेशकश की जा रही है. यह पॉलिसी तनिष्क के सभी स्टोर्स पर वैध है. साथ ही लगन को देखते हुए डायमंड ज्वेलरी की कीमत एवं गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यहां पुराने आभूषणों को भी एक्सचेंज किया जा सकता है. तनिष्क स्टोर की प्रबंध निदेशक श्रीमती श्याम लता अग्रवाल ने कहा कि गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी की पेशकश तनिष्क की निष्पक्ष एवं नैतिकता पूर्ण प्रथाओं को दर्शाता है. यह पॉलिसी न सिर्फ नवीनतम नियमों के अनुकूल है, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को दिल से पूरा करती है. भारतीय एडवांस में आभूषण खरीदना पसंद करते हैं और इस नई पॉलिसी से उन्हें अपने पुराने गहनों को नये आभूषणों में बदलने में मदद मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।