उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर में सबसे चर्चित जिम एनी टाइम फिटनेस ने फिटनेस प्रेमियों के लिए वन्स इन ए लाइफटाइम फिटनेस ऑफर लाया है. इस ऑफर का फायदा 50 नए सदस्य 15 मई के पहले उठा सकते हैं. ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए 7070442222 पर संपर्क किया जा सकता है. जिम सुबह 5 से रात्रि 11 बजे तक खुला रहता है.
पिछले 5 साल में दुनिया के इस मशहूर हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर ने बताया है कि जिम केवल कुछ एक्सरसाइज भर नहीं है. एनीटाइम फिटनेस की पार्टनर रश्मि कावंटिया और श्रद्धा अग्रवाल के मुताबिक दिसंबर 2017 में शहर में एनीटाइम फिटनेस अस्तित्व में आया. जमशेदपुर में यह फिटनेस सेंटर (जिम) बिष्टुपुर में राम मंदिर के सामने स्वामी बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर है. यहां न केवल सर्टिफायड फिटनेस ट्रेनर है बल्कि फंक्शनल ट्रेनिंग भी दी जाती हैं. जिम के साथ खानपान भी बेहद जरूरी है. एनी टाइम फिटनेस के फंक्शनल ट्रेनिंग के तहत लोगों को न्यूट्रिशन के बारे में भी जानकारी दी जाती है. एनी टाइम की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि 16 साल से लेकर 80 तक के लोग इसके मेंबर बन सकते हैं और अपनी जिंदगी को बदल सकते हैं.
कद के हिसाब से वेट ट्रेनिंग
एनी टाइम फिटनेस में वेट ट्रेनिंग पर भी बल दिया जाता है. इसके अंतर्गत लोगों को अपने कद के हिसाब से वजन (बीएमआई) के बारे में जानकारी मिलती है और उसमें कैसे संतुलन रखा जाय, इसकी स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग दी जाती है. मसलन अगर किसी के पेट में ज्यादा चर्बी है तो उसके लिए अलग से एक्सरसाइज होता है.
यहां जो इक्विपमेंट हैं, वे दुनिया के नंबर वन इक्विपमेंट है. इन इक्विमेंट की डिजाइनिंग इस तरह से की गई है कि एक्सरसाइज करने में बॉडी में इन्ज्यूरी ना के बराबर होती है. ये मशीन फिटनेस बनाने में अपना मैक्सिमम रोल प्ले करती है. कई शोध में यह तथ्य भी सामने आया है कि सडक़ पर दौडऩे से घुटना ज्यादा खीसता है, जबकि वहीं दूरी अगर आप ट्रेडमिल पर तय करते हैं तो उसमें घुटने की घिसावट कम होती है.
सेंटर की बड़ी खासियत यह भी है कि आपको जब समय मिलें, आप जिम में आ सकते हैं. सदस्यों को की फोब की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल वे दुनिया के किसी भी देश में ले सकते हैं, जहां पर एनी टाइम की मौजूदगी है. उल्लेखनीय है कि एनीटाइम का मुख्यालय मिनेसोटा, अमेरिका में है. 50 देशों में इसकी चार हजार से ज्यादा फ्रेंचाइजी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।