इलेक्ट्रोक्रॉफ्ट के आकर्षक ऑफर को लोग कर रहे पसंद
उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर की प्रमुख कंपनियों के बोनस समझौता होने के साथ ही बाजार गुलजार हो गया है. पितृ पक्ष खत्म होने और नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजार अपने परवान पर है.
विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में काफी भीड़ दिख रही है. इलेक्ट्रोक्रॉफ्ट के किशोर सिंघानिया ने बताया कि पितृ पक्ष के चलते बाजार में सुस्ती थी, लेकिन पितृ पक्ष खत्म होने के बाद ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. वैसे तो सितंबर माह बहुत डाउन रहा, लेकिन कल से बाजार की रंगत बढ़ गई है.
जो हम उम्मीद कर रहे थे, बाजार का वैसा रिस्पांस है. टीवी-फ्रीज से लेकर मोबाइल-लैपटॉप सभी बिक रहे हैं. ऑनलाइन बाजार का बहुत ज्यादा असर नहीं है, क्योंकि शोरूम में आप टच एंड फिल कर सकते हैं, जो ऑनलाइन में संभव नहीं है. दूसरी बात कि ऑफलाइन में कीमतें भी काफी कम्पेटेटिव हो गई है.
पूजा को देखते हुए हम कई तरह के आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. इसके तहत डिस्काउंट के साथ ही फाइनांस की सुविधा और गिफ्ट भी हैं. यही नहीं इस समय कंपनी के साथ ही डीलरों की ओर से भी कई तरह के ऑफर हैं, इस तरह ग्राहक डबल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
इस साल 600 करोड़ का बोनस बाजार
इस साल बोनस का बाजार लगभग 600 करोड़ रहा है और अधिकतर कंपनियों में 20 फीसदी के करीब बोनस हुआ है. शहर की दस बड़ी कंपनियों का बोनस बाजार इस साल 450 करोड़ का रहा है.
बोनस के रूप में 150 करोड़ रूपए की राशि छोटी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले ठेका कामगारों को मिलेगी. बड़ी कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों की संख्या लगभग 30 हजार के करीब है. इन 30 हजार कर्मचारियों में इस साल 450 करोड़ की राशि बंटी है.
शहर में तीन लाख कामगार
शहर में तीन लाख के करीब कामगार है, जिसमें से केवल 10 फीसदी ही कंपनी के सीधे पेरोल में है. दो लाख 70 हजार कर्मचारी ठेकाकर्मी और असंगठित क्षेत्र के हैं.
इन कर्मियों को लगभग 150 करोड़ बोनस की राशि मिलेगी. इससे स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि में असमानता साफ दिखती है. अधिकतर कंपनियां अपने कामगारों को न्यूनतम 8.33 प्रतिशत बोनस देती है. कई
ठेकेदार तो इसे भी नहीं देते. इसे लेकर हाल ही में जमशेदपुर के डीएलसी ने चिंता जताई है.
2022-अब तक इन कंपनियों में हो चुका है बोनस
कंपनी राशि (गुडविल राशि समेत) प्रतिशत
टाटा स्टील 364 करोड़ 20
टाटा मोटर्स 35 करोड़ 10.67
टिनप्लेट कंपनी 5.4 करोड़ 20
जुस्को 7.37 करोड़
तार कंपनी-जेमको 2.67 करोड़ 19.50
टीजीएस 3.49 करोड़ 20
टिमकेन 1.9 करोड़ 19.75
टीएसपी़डीएल 3.39 करोड़ 20
टाटा कमिंस 6.13 करोड़ 18.5
टाटा ब्लू स्कोप 54 लाख 18.67
टाटा पिगमेंट्स 43 लाख
न्यूवोको विस्तास 76 लाख
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।