उदित वाणी, जमशेदपुर: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने गुरुवार को 2024 के खेल अवार्ड की घोषणा की. इस बार चार खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, 32 को अर्जुन पुरस्कार और चार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन में 17 जनवरी को आयोजित विशेष समारोह में इन पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.
खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी
इस वर्ष के खेल रत्न पुरस्कार में चार खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिनमें डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन डी. गुकेश, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि मनु भाकर का नाम पहले खेल रत्न के लिए चर्चा में नहीं था. उनके पिता ने मंत्रालय पर सवाल उठाए थे, बाद में मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को खुद ही अपने नॉमिनेशन के लिए आवेदन करना होता है, जिसे मनु ने बाद में स्वीकार करते हुए किया.
मनु भाकर की ओलंपिक सफलता
मनु भाकर ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. पेरिस ओलंपिक में उन्होंने शूटिंग में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की. 2016 में शूटर जीतू राय ने खेल रत्न पुरस्कार जीता था, लेकिन अब मनु भाकर ने इस खेल रत्न को अपने नाम किया है.
डी. गुकेश की शतरंज में विजय
डी. गुकेश दिसंबर 2024 में शतरंज में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने. यह उपलब्धि उन्हें विश्वनाथन आनंद के बाद पहली बार खेल रत्न के रूप में मिल रही है, जो 1992 में भारत को यह पुरस्कार मिला था.
हरमनप्रीत सिंह का हॉकी में योगदान
पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल जीता. उनकी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता, जिससे उनका योगदान हॉकी में और भी महत्वपूर्ण हो गया है.
प्रवीण कुमार का पैरा-एथलेटिक्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन
प्रवीण कुमार ने 2024 के पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके पहले, टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था, और एशिया रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी
इस बार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों में ज्योति याराजी एथलेटिक्स, अन्नू रानी एथलेटिक्स, नीतू मुक्केबाज़ी, स्वीटी मुक्केबाज़ी, वंतिका अग्रवाल शतरंज, सलीमा टेटे हॉकी, अभिषेक हॉकी, संजय हॉकी, जरमनप्रीत सिंह हॉकी, खजीत सिंह हॉकी, राकेश कुमार पैरा-तीरंदाजी, प्रीति पाल पैरा एथलेटिक्स, जीवनजी दीप्ति पैरा एथलेटिक्स, अजीत सिंह पैरा एथलेटिक्स, सचिन सरजेराव खिलारी पैरा एथलेटिक्स, धरमबीर पैरा एथलेटिक्स, प्रणव सूरमा पैरा एथलेटिक्स, एच होकाटो सेमा पैरा एथलेटिक्स, सिमरन जी पैरा एथलेटिक्स, नवदीप पैरा एथलेटिक्स, नितेश कुमार पैरा-बैडमिंटन,तुलसीमथी मुरुगेसन पैरा-बैडमिंटन, नित्या मति सिवान पैरा-बैडमिंटन, मनीषा रामदास पैरा-बैडमिंटन,कपिल परमार पैरा-जूडो, मोना अग्रवाल पैरा-निशानेबाजी, रुबीना फ्रांसिस पैरा-निशानेबाजी, स्वप्निल रेश कुसाले निशानेबाजी, सरबजोत सिंह निशानेबाजी, अभय सिंह स्क्वाश, साजन प्रकाश तैराकी, अमन कुश्ती खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह है कि अर्जुन अवार्ड में इस बार 17 पैरा-एथलीट्स का चयन हुआ है, जो किसी भी अवार्ड के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024
द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 में नियमित श्रेणी में सुभाष भाष राणा (पैरा-निशानेबाजी), दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी) और संदीप सांगवान (हॉकी) को चुना गया है. जबकि आजीवन श्रेणी में एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल) को सम्मानित किया जाएगा.
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को सम्मानित किया गया है. वहीं, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी 2024 में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने समग्र विजेता के रूप में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पहला रनर-अप और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने दूसरा रनर-अप का पुरस्कार जीता.
अर्जुन अवार्ड और खेल रत्न के इतिहास में नया मोड़
इस वर्ष के खेल अवार्ड ने न केवल पारंपरिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया है, बल्कि पैरा एथलीट्स को भी उनकी अविस्मरणीय उपलब्धियों के लिए सराहा गया है. यह पुरस्कार भारतीय खेल जगत में एक नई उम्मीद और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरा है, जो आगामी पीढ़ियों के लिए एक महान उदाहरण होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।