उदित वाणी, नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालयों के लिए 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन, संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की झलक
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय कार्य तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू करेंगे. वे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और विद्यालयों को सम्मानित करेंगे.
इस अवसर पर, राष्ट्रीय विजेता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी, खड़गपुर (कोलकाता क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र) के छात्र अपनी युवा संसद बैठक का पुनः प्रदर्शन करेंगे.
युवा संसद प्रतियोगिता: एक सुदृढ़ परंपरा
संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 36 वर्षों से केंद्रीय विद्यालयों के लिए युवा संसद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है. 34वीं प्रतियोगिता, 2023-24, केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 क्षेत्रों में फैले 150 विद्यालयों के बीच आयोजित की गई थी.
उद्देश्य और महत्व
युवा संसद योजना का उद्देश्य छात्रों में आत्म-अनुशासन, सहिष्णुता, विचारों की उचित अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक जीवनशैली के गुणों को विकसित करना है. इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद की विधियों, प्रक्रियाओं और चर्चा-बहस की तकनीकों से परिचित कराती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रभावी संवाद कौशल का विकास होता है.
पुरस्कार विजेताओं की सूची
राष्ट्रीय स्तर पर विजेता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी, खड़गपुर (कोलकाता क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र) को नेहरू रनिंग शील्ड और ट्रॉफी दी जाएगी
चार क्षेत्रीय विजेता विद्यालय:
केंद्रीय विद्यालय, एनएसजी मानेसर (गुरुग्राम क्षेत्र)
केंद्रीय विद्यालय, महू (भोपाल क्षेत्र)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, कोटा (जयपुर क्षेत्र)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, एचवीएफ, अवडी (चेन्नई क्षेत्र)
20 क्षेत्रीय विजेता विद्यालय
केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, रूड़की (देहरादून)
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, पीएलडब्ल्यू, चंडीगढ़ (चंडीगढ़)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, एएफएस बवाना (दिल्ली क्षेत्र)
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, जम्मू कैंट (जम्मू)
केंद्रीय विद्यालय नंबर 4, तेजपुर विश्वविद्यालय, तेजपुर (गुवाहाटी)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, भुवनेश्वर (भुवनेश्वर)
केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्रीकोना (सिलचर)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, एएफएस, छाबुआ (तिनसुकिया)
केंद्रीय विद्यालय, एसईसीएल, झारखंड (रायपुर)
केंद्रीय विद्यालय, जमलापुर (पटना)
केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, अरमापुर, कानपुर (लखनऊ)
केंद्रीय विद्यालय, बीएलडब्ल्यू, वाराणसी (वाराणसी)
केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु (रांची)
केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी पवई, मुंबई (मुंबई)
केंद्रीय विद्यालय, अहमदाबाद कैंट (अहमदाबाद)
केंद्रीय विद्यालय बबीना कैंट (आगरा)
केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, छिंदवाड़ा (जबलपुर)
केंद्रीय विद्यालय, कालीकट नंबर 1 (एर्नाकुलम)
केंद्रीय विद्यालय, बीआरबीएनएमपीएल, मैसुरु (बैंगलुरु)
केंद्रीय विद्यालय, नेल्लोर (हैदराबाद)
लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त मंच
यह प्रतियोगिता छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ और उनकी भूमिका के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करती है. पुरस्कार वितरण समारोह छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।