उदित वाणी, देहरादून: केदारनाथ यात्रा में पिछले दो वर्षों से हेल्थ एटीएम के माध्यम से तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है, लेकिन कुछ जांचें क्षमता के अनुसार नहीं हो पा रही हैं. गत वर्ष यात्रा काल के दौरान कई स्थानों पर इन हेल्थ एटीएम से हीमोग्लोबिन सहित अन्य कुछ जांचों के परिणाम सही नहीं आए थे.
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी, नारायणकोटी, फाटा, सोनप्रयाग और केदारनाथ में हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं. आगामी यात्रा से पहले तकनीकी टीम के सहयोग से सभी हेल्थ एटीएम को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
श्री केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की आधिकारिक घोषणा चार धाम मंदिर समिति द्वारा महा-शिवरात्रि के अवसर पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है. वर्ष 2025 में महा शिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को पड़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।