उदित वाणी, नई दिल्ली: चीन में तेजी से फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. भारत में अब तक इस वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं.
इसके मद्देनजर कई राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है वहीं स्वास्थ्य विभाग इससे संबंधित सतर्कता बढ़ाने के प्रयासों में जुटा है. बेंगलुरु में दो मामलों के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी 2 महीने के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके साथ ही तमिलनाडु में भी दो बच्चों में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है. इसमें से एक चेन्नई का मामला है तो दूसरा सलेम जिले का.
फिलहाल दोनों मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन पर निगरानी रखी जा रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि HMPV वायरस कोई नया वायरस नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है.
एचएमपीवी वायरस एक RNA वायरस है. HMPV आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है मरीज को खांसी या गले में घरघराहट हो सकती है, नाक बह सकती है या गले में खराश हो सकती है. जोखिम ठंड के मौसम में ज्यादा होता है. HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है.
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. वायरस, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से फैल सकता है, संक्रमित होने पर 3 से 5 दिनों में लक्षण दिखने लगते हैं. खांसी और बुखार इसके सबसे सामान्य लक्षण है. निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का ख़तरा हो सकता है, छोटे बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर होता है. इस बीच, HMPV वारयस को लेकर गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।