उदित वाणी, नई दिल्ली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज ई-श्रम पोर्टल की बहुभाषी कार्यक्षमता का शुभारंभ किया. अब यह पोर्टल सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में सुलभ होगा, जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी पसंदीदा भाषा में पंजीकरण कर सकेंगे.
सभी भाषाओं में पहुंच
पहले ई-श्रम पोर्टल केवल अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ और मराठी में उपलब्ध था. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ‘भाषिणी’ परियोजना की सहायता से इसे अब 22 भाषाओं में विस्तारित किया गया है.
श्रमिकों के लिए लाभ
डॉ. मांडविया ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 30,000 से अधिक असंगठित श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकरण कर रहे हैं. उन्होंने सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि वे इस पोर्टल पर पंजीकरण करें ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.
आगामी पहलें
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री सुमिता डावरा ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल को ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे राज्य सरकारों की योजनाओं सहित सभी सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच संभव हो सके. भविष्य में ई-श्रम मोबाइल ऐप, सिंगल कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म और पेमेंट गेटवे के साथ एकीकरण जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।