उदित वाणी, जमशेदपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत कई बड़े नामों को मैदान में उतारा है.
बीजेपी के प्रमुख चेहरे और रणनीति
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के खिलाफ प्रमुख चेहरों को उम्मीदवार बनाया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, आप से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को भी टिकट दिया गया है.
AAP के नेताओं के खिलाफ बीजेपी के प्रमुख प्रत्याशी
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, पटपड़गंज सीट से रविंद्र सिंह नेगी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.
विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने विभिन्न विधानसभा सीटों के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों का ऐलान किया है:
1. आदर्श नगर – राज कुमार भाटिया
2. बादली – दीपक चौधरी
3. रिठाला – कुलवंत राणा
4. नांगलोई जाट – मनोज शौकीन
5. मंगोलपुरी – राजकुमार चौहान
6. रोहिणी – विजेंद्र गुप्ता
7. शालीमार बाग – रेखा गुप्ता
8. मॉडल टाउन – अशोक गोयल
9. करोल बाग – दुष्यंत कुमार गौतम
10. पटेल नगर – राज कुमार आनंद
11. राजौरी गार्डन – सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
12. जनकपुरी – आशीष सूद
13. बिजवासन – कैलाश गहलोत
14. नई दिल्ली – प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
15. जंगपुरा – सरदार तरविंदर सिंह मरवाह
16. मालवीय नगर – सतीश उपाध्याय
17. आर के पुरम – अनिल शर्मा
18. महरौली – गजेंद्र यादव
19. छतरपुर – करतार सिंह तंवर
20. अंबेडकर नगर – खुशीराम चुनार
21. कालकाजी – रमेश विधूड़ी
22. बदरपुर – नारायण दत्त शर्मा
23. पटपड़गंज – रविंद्र सिंह नेगी
24. विश्वास नगर – ओम प्रकाश शर्मा
25. कृष्णा नगर – डॉ अनिल गोयल
26. गांधी नगर – सरदार अरविंदर सिंह लवली
27. सीमापुरी – कुमारी रिंकू
28. रोहतास नगर – जितेंद्र महाजन
29. घोंडा – अजय महावर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।