उदित वाणी, जमशेदपुर: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपनी ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का अनावरण किया है, जिसे विशेष रूप से ‘पूरी तरह से सेडान’ के रूप में डिज़ाइन किया गया है. यह नया मॉडल कार्बन न्यूट्रल लक्ष्यों की दिशा में टोयोटा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड 5वीं पीढ़ी की उन्नत हाइब्रिड तकनीक से लैस है, जो बेहतर दक्षता और उच्च प्रदर्शन प्रदान करती है. इसके अलावा, इस मॉडल में अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं, बेहतरीन एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन, और सहज तकनीकी एकीकरण जैसे गुण शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं की अनूठी आकांक्षाओं को पूरा करते हैं.
भारत मे इसकी कीमत 48 लाख रुपए है. नई सेडान कैमरी को आप 6 कलर ऑप्शन सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में खरीद पाएंगे. नई टोयोटा कैमरी कार 9 एयरबैग है. इसमे 2.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन मैक्सिमम 222 बीएचपी का पावर और 221 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है.
टोयोटा की पर्यावरण प्रतिबद्धता
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मसाकाज़ु योशिमुरा ने कहा, “ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन का लॉन्च हमारे वैश्विक पर्यावरण लक्ष्य 2050 के अनुरूप बेहतर, संधारणीय गतिशीलता विकल्पों को विकसित करने के लिए टोयोटा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
प्रदर्शन, स्थिरता और नवाचार का मिश्रण
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एंड लेक्सस के सेल्स-सर्विस-यूज्ड कार के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, तादाशी असजुमा ने नई कैमरी के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यह वाहन प्रदर्शन, स्थिरता और अत्याधुनिक नवाचार का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है, जो हमारी प्रतिबद्धता को साबित करता है कि हम उपभोक्ताओं के लिए बेहतर और टिकाऊ वाहन तैयार कर रहे हैं.”
भारत में एक रोमांचक कदम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार व्यवसाय के वाइस प्रेसिडेंट, सबरी मनोहर ने कहा, “ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश भारत में हमारे लिए एक रोमांचक उपलब्धि है.” इस नए मॉडल के साथ, टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिरता और तकनीकी नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।