उदित वाणी, कोलकाता: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पूर्वी क्षेत्र और पश्चिम बंगाल औषधि नियंत्रण निदेशालय ने कोलकाता में नकली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की.
एक थोक दवा विक्रेता, मैसर्स केयर एंड क्योर फॉर यू के परिसर में की गई संयुक्त छापेमारी में कैंसर, मधुमेह और अन्य गंभीर बीमारियों की नकली दवाओं का बड़ा भंडार जब्त किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय लेबल, लेकिन संदिग्ध प्रमाण
इन नकली दवाओं पर आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश जैसे देशों में निर्मित होने के लेबल लगे थे. हालांकि, उनके वैध आयात को साबित करने के लिए कोई दस्तावेज़ नहीं मिले.
इसके अलावा, खाली पैकिंग सामग्री मिलने से इन उत्पादों की प्रामाणिकता पर गंभीर सवाल उठे हैं.
6.60 करोड़ की जब्ती
जब्त की गई नकली दवाओं का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 6.60 करोड़ रुपए है. इन दवाओं के नमूने गुणवत्ता जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
बची हुई सामग्री को सुरक्षित रूप से सीडीएससीओ के कब्जे में रखा गया है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो थोक विक्रेता फर्म की मालकिन है.
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने उसे हिरासत में लिया और स्थानीय न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस कार्रवाई को बाजार में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ अपनी शून्य-सहिष्णुता नीति का प्रमाण बताया.
सीडीएससीओ और राज्य प्राधिकरण मिलकर नकली दवाओं से उपभोक्ताओं को बचाने और जनता के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।