बेंगलुरु: शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मुकाबला लगातार बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया.
दर्शकों के लिए राहत: टिकट रिफंड की घोषणा
आरसीबी फ्रेंचाइज़ी ने सभी वैध टिकटधारकों के लिए रिफंड की घोषणा की है. फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी बयान में कहा गया, “17 मई 2025 को खेला जाने वाला मैच रद्द हो जाने के कारण सभी वैध टिकट धारक पूर्ण रिफंड के पात्र हैं.”
डिजिटल और भौतिक टिकटधारकों के लिए प्रक्रिया
डिजिटल टिकट धारकों को उनका पैसा उसी खाते में 10 कार्यदिवसों के भीतर लौटा दिया जाएगा, जिससे उन्होंने टिकट बुक किया था.
यदि 31 मई तक रिफंड नहीं मिलता है, तो संबंधित विवरण के साथ refund@ticketgenie.in पर ईमेल भेजने की सलाह दी गई है.
भौतिक टिकटधारकों को रिफंड के लिए अपने मूल टिकट उसी अधिकृत स्रोत को लौटाने होंगे, जहाँ से टिकट खरीदे गए थे. मानार्थ (कॉम्प्लिमेंट्री) टिकटों पर रिफंड लागू नहीं होगा.
पहले भी हो चुकी है रिफंड की घोषणा
आरसीबी इससे पहले भी 13 और 17 मई के लिए निर्धारित मैचों के स्थगित हो जाने पर रिफंड की घोषणा कर चुकी है. ये मैच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल-2025 के एक सप्ताह तक निलंबन में चले गए थे.
अंक तालिका में फेरबदल
बारिश के कारण रद्द हुए इस मैच में आरसीबी और केकेआर दोनों को एक-एक अंक मिला. इसके साथ ही आरसीबी 12 मैचों में 17 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ के बेहद करीब पहुँच गई. वहीं केकेआर 13 मैचों में 12 अंकों पर रहकर शीर्ष चार की दौड़ से लगभग बाहर हो गई.
आगे की संभावनाएं
आरसीबी अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. दिलचस्प बात यह है कि यदि रविवार को पंजाब किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स में से कोई एक हार जाती है, तो आरसीबी बिना खेले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।