उदित वाणी, जमशेदपुर : गर्मी के इस मौसम में आर्गेनिक तरबूज आपको तरोताजा रख सकता है. अब आप पूछेंगे कि यह आर्गेनिक तरबूज मिलेगा कहां से? तो चलिए मैं आपको बताता हूं, जहां से आप ऑर्गेनिक तरबूज खरीद सकते हैं. इसकी मिठास और रंग इन्जेक्टेड नहीं है. बाजार में ऐसे तरबूज की भरमार है, जो लाल दिखाने के लिए रंगों का प्रयोग करते हैं. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है बल्कि गर्मी में बीमार भी करता है. ऐसे में ऑर्गेनिक तरबूज बेहतर विकल्प है, जो पूरी तरह से जैविक होता है और मिठास भी प्राकृतिक.
शहर से दूर सीनी के पास तेजी से विकसित हो रहा एग्रो टूरिज्म का ठिकाना नादिया एस फार्म, ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का अहम केन्द्र बनता जा रहा है. इस केन्द्र से एक्सएलआरआई समेत शहर के कई संस्थान ऑर्गेनिक फल और सब्जियां मंगा रहे हैं. इस फार्म के प्रवीण सिंह ने बताया कि गर्मी में ऑर्गेनिक तरबूज शरीर को स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए बेहतर है. जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है, वे हमसे संपर्क कर रहे हैं. एक बार जो इस तरबूज को खा लेता है, फिर उसे दूसरा तरबूज पसंद नहीं आता है.
तो फिर देर कैसी, अगर आपको ऑर्गेनिक तरबूज के स्वाद और कुदरती लालिमा चाहिए तो फिर इस नंबर पर संपर्क करें-6207201045
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।