उदित वाणी, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन क्षेत्र में स्थित देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यह ऐतिहासिक क्षण राम नवमी के पावन अवसर पर हो रहा है.
तकनीकी चमत्कार: 2.07 किमी लंबा नया पुल
नया पंबन ब्रिज पल्क जलडमरूमध्य पर 2.07 किलोमीटर लंबाई में फैला है. इस पुल को पुराने पंबन ब्रिज की जगह पर निर्मित किया गया है, जो 1914 में बनाया गया था और अब सेवा-योग्य नहीं रह गया था.
विशाल जहाजों के लिए रास्ता खोलने वाला स्पैन
नए पुल की विशेषताओं में सबसे प्रमुख है इसका 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन, जिसे 17 मीटर तक ऊपर उठाया जा सकता है. इससे बड़े समुद्री जहाजों को बिना किसी बाधा के मार्ग मिल सकेगा.
समुद्र से ऊँचाई और टिकाऊ निर्माण
यह पुल समुद्र तल से 3 मीटर ऊपर बनाया गया है, जिससे जलमार्ग की कनेक्टिविटी और अधिक सुगम हो सके. निर्माण में स्टेनलेस स्टील और विशेष एंटी-कोरोसिव पेंट का उपयोग किया गया है, जिससे यह पुल जंग प्रतिरोधी और दीर्घकालिक बनेगा.
100 वर्षों तक सेवा देने की संभावना
नवीनतम तकनीकों से निर्मित इस पुल की अनुमानित आयु 100 वर्षों से भी अधिक मानी जा रही है. इसका डिज़ाइन दो रेल ट्रैक के अनुरूप है, हालांकि वर्तमान में एक ही ट्रैक का संचालन किया जाएगा.
व्यापार और आवाजाही को मिलेगा बढ़ावा
इस अत्याधुनिक पुल से रेल यातायात अधिक व्यवस्थित होगा और समुद्री नौवहन में भी किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी. इससे यात्री सुविधाओं के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।