नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. आयोग ने इस बाबत प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है.
280 बीएलए एजेंट्स ले रहे प्रशिक्षण
नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से जुड़े लगभग 280 बीएलए हिस्सा ले रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधन
प्रशिक्षण सत्र में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी ने भाग लिया और बीएलए एजेंट्स को संबोधित किया. यह निर्णय 4 मार्च 2025 को आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में लिया गया था.
प्रशिक्षण का उद्देश्य और फोकस
चुनाव आयोग का उद्देश्य बीएलए को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व 1951, मतदाता पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961 और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करना है.
निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से कराया गया परिचय
बीएलए एजेंट्स को मतदाता सूची की तैयारी, उसका अद्यतन व संशोधन, आवश्यक प्रपत्रों और प्रारूपों के प्रयोग, तथा अंतिम प्रकाशन से पहले सुधार की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. उन्हें उनकी नियुक्ति और भूमिका को लेकर कानूनी जानकारी भी दी गई.
अपील की प्रक्रिया पर भी मिला प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि कोई मतदाता सूची से असंतुष्ट होता है, तो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24(ए) और 24(बी) के तहत पहली व दूसरी अपील कैसे की जा सकती है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।