नई दिल्ली: हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद आरंभ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक भावनात्मक निर्णय लिया है.दोनों एयरलाइनों ने भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों के लिए टिकट रद्द करने पर पूर्ण धनवापसी और यात्रा तिथि में बदलाव की छूट देने की घोषणा की है.
31 मई तक की बुकिंग पर मिलेगा पूरा रिफंड
अगर किसी सैनिक ने एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में 31 मई 2025 तक यात्रा के लिए टिकट बुक किया है और उसे ड्यूटी के कारण रद्द करना पड़ता है, तो उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा.वहीं, जो सैनिक अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं, वे 30 जून 2025 तक एक बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट की तारीख पुनर्निर्धारित कर सकते हैं.
एयर इंडिया का बयान: समर्पण को सलाम
एयर इंडिया ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा,”वर्तमान हालातों में, हम उन सभी सैन्यकर्मियों के कर्तव्य को सलाम करते हैं जिन्होंने 31 मई तक की उड़ानों के लिए टिकट बुक किया है. हम उन्हें रिफंड और रीबुकिंग की सुविधा देकर उनके समर्पण को समर्थन देना चाहते हैं.”
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी दोहराई प्रतिबद्धता
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी एक संदेश जारी कर कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल के इस दौर में वह सैन्यकर्मियों के साथ खड़ी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सैनिकों को इस सुविधा का लाभ एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या ‘एक्स’ पोस्ट के माध्यम से मिल सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी सावधानी
यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के 9 बड़े ठिकानों को ध्वस्त किया है. करीब 25 मिनट तक चले इस सटीक ऑपरेशन में अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग किया गया. इसके बाद सीमाओं पर चौकसी और भी कड़ी कर दी गई है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।