रांची: आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान ट्रस्ट ने रांची जिले के ओरमांझी क्षेत्र में गरीब बच्चियों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी.
कार्यक्रमों की जानकारी
टीम ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बच्चियों की शिक्षा, जीवन कौशल वर्कशॉप्स और फुटबॉल प्रशिक्षण जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को न केवल शिक्षा से जोड़ना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रेरित करना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की और भविष्य में सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।