उदित वाणी, नई दिल्ली: पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने 10 से 12 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को बुधवार को सम्मानित किया. मंत्री ने युवाओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें सराहा और कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें.
युवाओं को तार्किक बनने का संदेश
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने युवाओं से अपील की कि वे तार्किक बनें और सवाल पूछने की आदत विकसित करें. उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का सरल तरीका किताबें हैं, जो सोचने की क्षमता को बढ़ाती हैं. आज की पीढ़ी तेज है और उन्हें अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शहर, गांव और राज्य को मजबूत बनाने से ही देश मजबूत होगा.
राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन
मंत्री ने घोषणा की कि झारखंड में भी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगे, और उनके विचार एवं प्रतिभा राज्य के विकास में सहायक होंगे. उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने न केवल राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बनें हैं.
प्रतिभागियों की उपलब्धियां
इस अवसर पर, स्वाति राज (दुमका) को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. शुभांगी क्षितिजा सौरभ (गुमला) और ऋषित (जमशेदपुर) का चयन माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन देने के लिए किया गया. मंत्री ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम लीडर को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया.
इस समारोह में राजेश कुमार, अवर सचिव, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड, नेहरू युवा केंद्र की डायरेक्टर ललिता कुमारी, टीम लीडर पुरुषोत्तम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।