उदित वाणी, जमशेदपुर: XLRI जमशेदपुर में 7-8 दिसंबर को होने वाले होमकमिंग समारोह का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. संस्थान के अनुसार, वे 7 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए जमशेदपुर पहुंचेंगे.
स्थापना के 75 साल का जश्न
इस साल, XLRI अपने स्थापना के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है. संस्थान की यह ऐतिहासिक उपलब्धि होमकमिंग समारोह में और भी खास बनाती है. इस मौके पर देशभर के विभिन्न संस्थानों से करीब 250 पूर्व छात्र भी हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचेंगे. दो दिन के इस आयोजन में विविध खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुराने छात्र अपनी यादें ताजा करेंगे और वर्तमान छात्रों के साथ अपनी अनुभवों को साझा करेंगे.
XLRI का खास कार्यक्रम
यह आयोजन न केवल एक्सएलआरआई के लिए बल्कि जमशेदपुर के लिए भी एक महत्वपूर्ण घटना है, जिसमें पूर्व छात्रों की सहभागिता और संस्थान की गौरवमयी यात्रा को सम्मानित किया जाएगा.संस्थान का यह उत्सव संस्थान के सफर की सफलता और उनके छात्रों द्वारा किए गए योगदान का प्रतीक बनेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।