उदित वाणी, धनबाद: बाघमारा प्रखंड की दर्जनों नाराज महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले पैसे नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की धमकी दी है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली.
“वोट लिया, पर योजना का लाभ नहीं मिला”
महिलाओं ने कहा कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन अब कोई उनकी सुध नहीं ले रहा. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही योजना का लाभ नहीं मिला तो वे बाघमारा प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद करेंगी.
महिलाओं का आरोप: महीनों से चक्कर काट रही हैं
बाघमारा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों और वार्डों से आई दर्जनों महिलाओं का कहना है कि वे मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महीनों से प्रखंड और अंचल कार्यालयों का दौरा कर रही हैं. लेकिन हर बार निराश होकर लौट जाती हैं.
“दूसरों को मिला, हमें क्यों नहीं?”
महिलाओं ने कहा कि लाखों महिलाओं के खाते में 5 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं. लेकिन उनके खाते में अब तक एक भी किस्त नहीं आई है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकार के लिए हम मायने नहीं रखते? इन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन किया है. सभी जरूरी दस्तावेज आंगनबाड़ी और साइबर कैफे में जमा किए गए हैं. बावजूद इसके योजना का लाभ नहीं मिला.
“जिम्मेदारों की लापरवाही” धरना देने की चेतावनी
महिलाओं ने आरोप लगाया कि योजना का लाभ न मिलने की मुख्य वजह अधिकारियों की लापरवाही है. चुनाव से पहले वादे करने वाले अब उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने बीडीओ और सीओ को लिखित शिकायत दी है. अधिकारियों ने उनकी बातों को रांची तक पहुंचाने और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना देंगी.
सीओ का बयान: समस्या सुलझाने का प्रयास करेंगे
बाघमारा के सीओ बालकिशोर महतो ने बताया कि कुछ महिलाओं ने फॉर्म में ग्रामीण क्षेत्र का पता भर दिया है, जिससे समस्या हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।