उदित वाणी, पश्चिम सिंहभूम: 13 जनवरी को पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 के गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान-चाईबासा सहित जिले के सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में समारोह के आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ. विभिन्न विभागों के कार्यों का निर्धारण करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय
बैठक में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय की जानकारी दी गई:
• पुलिस लाइन ग्राउंड: पूर्वाह्न 9:05 बजे.
• आयुक्त कार्यालय और जिला परिषद: पूर्वाह्न 10:20 बजे.
• जिला समाहरणालय प्रांगण: पूर्वाह्न 10:50 बजे.
• भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय: पूर्वाह्न 11:45 बजे.
24 जनवरी: प्रतियोगिताओं का आयोजन
• कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता.
• कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए गणतंत्र दिवस आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता.
विद्यालय स्तर पर विजेताओं को उसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा.
25 जनवरी: सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
26 जनवरी: मैत्री क्रिकेट मैच
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा, जो उत्सव को और जीवंत बनाएगा.
समारोह के विशेष निर्देश और झांकियां
उपलब्धियों पर आधारित झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिले की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विभागों को झांकियां तैयार करने के निर्देश दिए गए.
अन्य व्यवस्थाएं
• परेड संचालन और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था.
• महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई.
• शहर के विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार निर्माण.
अधिकारियों की सहभागिता
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में समारोह से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।