उदित वाणी, चाईबासा: चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बाईहातु क्रशर प्लांट के पास मंगलवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. सवारी गाड़ी और खड़े ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके कारण सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में सवारी गाड़ी में सवार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान
घायलों में से तीन लोगों की इलाज के दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतकों की पहचान लोटा गांव के 35 वर्षीय गंगा जारिका, पासुहातु गांव के 21 वर्षीय शिवराम हेंब्रम और बाईहातु गांव के 40 वर्षीय जगदीश हेंब्रम के रूप में हुई. सवारी गाड़ी का चालक 35 वर्षीय सीनू पुरती भी गंभीर रूप से घायल हुआ था.
इलाज और अस्पताल भेजे गए घायल
घायल व्यक्तियों को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया. चिकित्सकों ने घायल जगदीश हेंब्रम की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
दुर्घटना के कारण और घटनाक्रम
यह दुर्घटना देर रात हुई और सवारी गाड़ी की गति तेज होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।