उदित वाणी, चाईबासा: चाईबासा शहर स्थित दुम्बीसाई साईं रेल फाटक को आम नागरिकों के आवागमन हेतु स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. अब स्थानीय जनता को आमला टोला अंडरपास के माध्यम से यात्रा करनी पड़ रही है.रेल विभाग द्वारा दुम्बीसाई से बंधपाड़ा तक अंडरपास होकर एक वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया गया है, जिससे होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन कर रहे हैं.
नागरिक सुरक्षा के लिए उठी स्ट्रीट लाइट की मांग
तेजी से बढ़ते आवागमन के बीच सड़क के दोनों ओर पर्याप्त रोशनी की कमी से रात में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसी कारण से दुम्बीसाई मौजा के मानकी साहब के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने डीआरएम, चक्रधरपुर को जनहित में स्ट्रीट लाइट लगाने का अनुरोध पत्र सौंपा है.
रेलवे प्रशासन ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन
डीआरएम से दूरभाष पर बातचीत में हेमंत केशरी ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सड़क पर बढ़ती आवाजाही की गंभीरता को रेखांकित किया. रेलवे प्रशासन ने जल्द ही प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।