चाईबासा: चाईबासा जिला अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई. जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में दबाकर रखे गए आईईडी विस्फोट में झारखंड पुलिस बल के जवान मनोज कुमार दमाई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
इनामी माओवादी अनल की मौजूदगी की मिली थी सूचना
घटना उस समय घटी जब सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और पुलिस बल की संयुक्त टीम जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी. सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि एक करोड़ के इनामी माओवादी अनल का दस्ता क्षेत्र में सक्रिय है. इसी दौरान जवान का पैर जमीन के नीचे छिपाए गए आईईडी पर पड़ गया और जोरदार धमाका हो गया.
घायल जवान को रांची किया गया एयरलिफ्ट
घटना के बाद घायल जवान को घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा दी गई. इसके बाद उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन लगातार जारी है.
12 अप्रैल को भी इसी क्षेत्र में हुआ था ब्लास्ट
उल्लेखनीय है कि इसी थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल को हुए एक अन्य आईईडी विस्फोट में जवान सुनील धान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई थी. मार्च में जराईकेला क्षेत्र में हुए विस्फोट में कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन जवान घायल हुए थे.
बाबूडेरा में नष्ट किए गए 11 बंकर
अप्रैल माह में सुरक्षा बलों ने चाईबासा के बाबूडेरा क्षेत्र में जमीन के नीचे बने 11 बड़े बंकरों को ध्वस्त किया. ये बंकर माओवादी शीर्ष नेताओं के ठहरने का प्रमुख केंद्र थे. फरवरी और मार्च में भी छह बड़े डंप नष्ट किए गए, जिनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे.
सारंडा और कोल्हान में फैला नेटवर्क
पुलिस सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन वर्तमान में सारंडा और कोल्हान के जंगलों में सक्रिय हैं. उनके विरुद्ध सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है और कई मोर्चों पर सफलता भी मिली है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।