उदित वाणी, कांड्रा: राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भुईयांनाचना में माँ सरस्वती की भव्य पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और ग्रामवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया.
परंपरा के साथ उल्लास का संगम
विद्यालय के शिक्षक निर्मल राउत ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पूजा विधि-विधान के साथ मनाई गई. उन्होंने जानकारी दी कि अगले दिन ‘एनुअल फगसन’ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे पूजा को और भी आकर्षक बनाया जाएगा.
समाज की सहभागिता से सफल आयोजन
पूजन कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाध्यापक, शिमाला किस्कू, दीपक महतो, निर्मल राउत, विद्यालय अध्यक्ष पीयूष महतो और समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।