उदित वाणी, गुवा: सारण्डा वन प्रमण्डल के पदाधिकारी अविरुप सिन्हा और अनुराधा मिश्रा के निर्देशन में ग्राम नुईया में अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक की उपस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक ने वनों की सुरक्षा और संवर्धन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे वनों की रक्षा के लिए आग पर नियंत्रण रखें, लघु वनोपज का सही उपयोग करें और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से बचें. इसके अलावा, उन्होंने वन अग्नि को नियंत्रित करने और वनों की बहाली के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया.
ग्रामीणों को किया गया जागरूक
मुख्य अतिथि, ग्रामीण मुण्डा दुरसू चाम्पिया ने वनों के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि वनों की रक्षा से न केवल पर्यावरण बचता है, बल्कि ग्रामीणों की आजीविका भी सुरक्षित रहती है. उन्होंने वनों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया.
वृक्षारोपण और सामग्री वितरण
इस अवसर पर, नीम और करंज प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण वन पदाधिकारी और ग्रामीणों द्वारा किया गया. साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया. दुरसू चाम्पिया को सिलाई मशीन, अर्जुन चाम्पिया को टॉर्च, रमाय चाम्पिया को ड्रम, शांति चाम्पिया को महुआ नेट, गुरजय चाम्पिया को टॉर्च, शुरु बोदरा को महुआ नेट, रेशमी पुरती को महुआ नेट और बागना चाम्पिया को ड्रम प्रदान किया गया.
समापन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के समापन पर, सभी ग्रामीणों और आगन्तुकों के साथ जलपान का आयोजन किया गया और धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और वनों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानन्द रजक, ग्रामीण मुण्डा दुरसू चाम्पिया, उप परिसर पदाधिकारी निर्मल महतो, छोटेलाल मिश्रा, जीतेन्द्र ब्रह्म, सिकन्दर प्रधान, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।