उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में सोनुआ प्रखंड का भ्रमण कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और 11 पंचायतों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. बैठक में महात्मा गांधी नरेगा और आवास योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई.
बिरसा योजनाओं की पंचायतवार जांच
मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना तथा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम में चिह्नित पांच-पांच योजनाओं की स्थिति का पंचायतवार आकलन किया गया.अबुआ आवास योजना 2023-24 एवं 2024-25 के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय किस्त भुगतान उपरांत आवास निर्माण की प्रगति, पूर्ण आवासों की संख्या और जिओ टैगिंग की स्थिति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
खेतों में खुदे कूप, बगीचों में आम—स्थल निरीक्षण से सामने आईं तस्वीरें
समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ लोंजो पंचायत अंतर्गत ग्राम निलाईगोट का दौरा किया. यहां बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत भादो माझी के खेत में बन रहे कूप, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत दो एकड़ क्षेत्र में संचालित आम बागवानी परियोजना, तथा झोरना माझी और सरोज माझी के खेतों में चल रही बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया. इसके अतिरिक्त, मेढ़बंदी और ट्रेंच-सह-बंड योजना की भी भौतिक जांच की गई. इस दौरान उपायुक्त ने लाभुकों से योजनाओं के उद्देश्य, लाभ और उनकी प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी ली. उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
महत्वपूर्ण जनसंपर्क जानकारी:
● जन सहायता संपर्क नंबर: 06582-256301
● व्हाट्सएप हेल्पलाइन: 9279452375
● पुलिस, अग्निशमन और मेडिकल सेवा हेतु: डायल 112
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।