उदित वाणी, पश्चिमी सिंहभूम: आज पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की, जिसमें नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इस अवसर पर उप महानिदेशक (डाक परिचालन) विवेक कुमार दक्ष भी चाईबासा पहुंचे और बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिले के विकास और डाक सेवा विभाग की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई.
डाक सेवा केंद्रों के योगदान पर चर्चा
बैठक के दौरान, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप महानिदेशक को जिला के संदर्भ में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रयासों से अवगत कराया. जिले में कुल 326 डाक सेवा केंद्रों के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक डाक सेवाएं पहुँचाई जा रही हैं, जिनमें से 171 केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत हैं. इसके अलावा, भारतीय डाक सेवा द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 182151 खाता संचालित किए जा रहे हैं, जबकि भारतीय डाक पेमेंट बैंक के तहत 101362 खाते संचालित हैं.
भारतीय डाक सेवा के बहुयामी योगदान पर चर्चा
उप महानिदेशक विवेक कुमार दक्ष ने अपने सुझाव में बताया कि भारतीय डाक सेवा प्रत्येक 5 किलोमीटर के दायरे में कार्यरत है, जिससे विभिन्न विभागों की सेवाओं को एकीकृत कर लाभार्थियों को बहुयामी सेवाएं दी जा सकती हैं. उन्होंने DBT (Direct Beneficiary Transfer) के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत, किसान विकास निधि, पेंशन खाता आदि योजनाओं को डाक सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव दिया. साथ ही, उन्होंने स्कूलों के छात्रों को छात्रवृत्ति और किताबें पहुंचाने, और टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सैंपल एकत्रित कर जिला टेस्टिंग लैब तक भेजने जैसे कार्यों के लिए भी डाक सेवा से समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया.
उपायुक्त की ओर से आश्वासन
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उप महानिदेशक को आश्वस्त किया कि सभी सुझावों के आधार पर आगामी माह में जिला अंतर्गत सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कार्य योजना तैयार की जाएगी और डाक विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को अमल में लाया जाएगा.
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. सुशांत माझी, जिला योजना पदाधिकारी फ्रांसिस कुजूर, जिला शिक्षा अधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो सहित समाज कल्याण कार्यालय, एस.एस.पी.ओ सिंहभूम, ऐ.एस.पी.ओ चाईबासा, डाक विभाग के अनुमंडल कर्मचारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।